मुंबई, (वार्ता) एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिंह की 55 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में विशेष स्क्रीनिंग होगी।
एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिंह भगवान विष्णु के वराह और नरसिंह अवतारों की शक्तिशाली कथाओं को जीवंत रूप में दिखाती है। यह होम्बले फिल्म्स की एक और महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे भारतीय पैनोरमा में दिखाया जाएगा, जो भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का प्रमुख हिस्सा है। यह फिल्म इस प्रतिष्ठित मंच पर प्रदर्शित होने के लिए चुनी गई पांच हिंदी फिल्मों में से एक है, जिनमें 12वीं फेल, श्रीकांत, आर्टिकल 370 और वीर सावरकर भी शामिल हैं।
महावतार नरसिंह इस इवेंट के लिए चुनी गई एकमात्र अनरिलीज़्ड हिंदी फिल्म है।
महावतार नरसिम्हा का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। शिल्पा धवन, कुशाल देसाई और चैतन्य देसाई द्वारा निर्मित यह फिल्म क्लेम अहोबल एलएलपी और होम्बले फिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बनी है।