नवभारत
मक्सी। शाजापुर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रवि पांडे जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 5 के विजेंद्र सिंह सरपंच गोरवा व मक्सी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद उर्फ गोलू पटेल का ग्राम देव धर्मराजपुरा, बेसरापुर एवं खेड़ी के आमजनों द्वारा देवनारायण छठ के अवसर पर पुष्पमाला, श्रीफल और साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथि मक्सी मंडल अध्यक्ष गोविन्द उर्फ गोलु पटेल, भगवान सिंह गुर्जर सरपंच रेहली, डॉ सुरेश गुर्जर उपडी, विजेंद्र सिंह गुर्जर उपडी, भोला कराडीया, निलेश गोलु सुरजपुर, मनोहर मंडलोई, कैलाश मंडलोई, भोला भवसार, प्रमोद मेहता, पवन केरवाल, दिलीप आरोल आदी मौजूद रहे । श्री देवनारायण छठ के अवसर पर कार्यक्रम में पधारकर आरती एव भोजन प्रसादी ओर दर्शन का लाभ लिया।
जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह सरपंच गोरवा ने श्री देवनारायण मंदिर मे 60 हजार रुपए की राशी मंदिर मे चद्दर सेट लगवाने के लिए दिए।
कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र सिंह पटेल ने किया एवं आभार श्री देवनारायण समीती देवधर्मराजपुर ने माना।
इस अवसर पर पंडा जी धुलजी पटेल, दशरथ सिंह पटेल, महेन्द्र सिंह पटेल, ओमप्रकाश पटेल, रमेश पटेल, बाबुलाल गुर्जर श्री देवनारायण समीती अध्यक्ष दरबार सिंह गुर्जर, रामप्रसाद, जितेन्द्र सिंह, होकम सिंह, डॉ श्याम लाल गुर्जर, पवन सिंह आशाराम गुर्जर, राजपाल, राजकुमार सेधव, बद्रीलाल गुर्जर, उदय सिंह गुर्जर, भारत सिंह, निर्भय सिंह, चन्दर सिंह, राजेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, बहादुर, हरीसिंह, उमराव सिंह नेताजी, भागवान सिंह, श्याम लाल, पवन खेडी आदी उपस्थित थे।