सागौन सिल्ली ले जा रहे तस्कर दो पहिया वाहनों को कुचल कर भागा

पन्ना, आज वन गश्ती दल को मुखबिर से सूचना मिली की एक टबेरा गाड़ी में सागौन की सिल्लियां ले जायी जा रही है । जिसके बाद प्रातः साढे चार बजे वन स्टाफ द्वारा अजयगढ़ पन्ना रोड पर पोस्ट ऑफिस के पास टवेरा वाहन एमपी 35 सी ए 2096 को आते देख उसका पीछा किया तो वह शहर की ओर भागने का प्रयास किया और धाम मोहल्ला में प्राणनाथ मन्दिर के सामने टवेरा वाहन द्वारा रिहायशी लोगों की दो दोपहिया वाहनों को कुचलते हुए टवेरा वाहन छोड़कर भाग गए। जिसकी वन अमले ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर टवेरा वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें सागौन लकड़ी चार नग लगभग 0.277 घ.मी. रखी पाई गई। जिसके पश्चात टवेरा वाहन और सागौन लकड़ी को जप्त कर वन अपराध दर्ज किया गया। कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज नितिन राजौरिया, परिक्षेत्र सहायक विश्रामगंज महरूब खान, वनरक्षक संदीप सिंह चौहान, अमान सिंह, चंद्रपाल प्रजापति, अर्पित चौरसिया, सुरक्षा श्रमिक चंद्रपाल और कल्लू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

धरमुर रेंज में भी हुई कार्यवाही -पन्ना जिला मुख्यालय के अलावा आज धरमपुर परिक्षेत्र में भी कार्यवाही हुई । प्रातः ही वन गश्ती के दरम्यान, वन परिक्षेत्र धरमपुर अंतर्गत बीट महेवा कक्ष क्रमांक 54 के पास एक नग मोटरसाइकिल जिसमें अवैध रूप से दो नग सागौन की लकड़ी का परिवहन करते दो अपराधियों समेत पकडा गया।

 

 

कफ सीरप का अवैध विक्रय करने पर दस- दस वर्ष कारावास

पन्ना ब्यूरो

अबैध कोडिस्टार कफ सिरप बेचने वाले अर्पित पिता स्व अरविन्द उम्र-23 साल निवासी करिया पाथर मोहल्ला रीठी एवं असलम खान पिता मुस्ताक खान उम्र-20 वर्ष निवासी सिघईया मस्जिद के पास रीठी को कफ सीरप बेचने एवं रखने अभियुक्तगण के विरूद्ध विशेष न्यायाधीश ने दस- दस वर्ष का कठोर कारावास एवं एक- एक लाख रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।

Next Post

एसीएस उच्च शिक्षा व भोपाल कमिश्नर तलब

Tue Mar 11 , 2025
  बिना मान्यता एडमिशन का मामला, लॉ कॉलेज व यूनिवर्सिटी की जांच के निर्देश   जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने विधि पाठ्यक्रम में बिना मान्यता एडमिशन मामले को काफी सख्ती से लिया। युगल पीठ ने मामले में पुलिस कमिश्नर […]

You May Like