ध्वनि प्रदूषण के संबंधी निर्देशों का सख्ती से कराया जाए पालन- कौशलेंद्र

भोपाल , 27 मई  मध्यप्रदेश के भोपाल जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि ध्वनि प्रदूषण के संबंधी निर्देशों का जिले में सख्ती से पालन कराया जाए।
श्री सिंह ने आज यहॉँ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक में सभी विभागों के लंबित कार्यों एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा कर उनका समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ध्वनि प्रदूषण के संबंध शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इनका उल्लंघन करने वालों पर सभी एसडीएम पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर कार्यवाही करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि आग लगने की घटनाओं के रोकथाम के लिए प्रत्येक तहसील स्तर पर एक टीम बनाई जाए। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, गेम जोंस, मॉल, शासकीय भवनों एवं अन्य सभी सार्वजनिक स्थल जहाँ बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता हैं, ऐसे सभीं स्थलों की फायर एनओसी का क्रॉस एग्जामिनेशन कर भ्रमण भी कर लें। इस प्रकार की घटना के संज्ञान में आते ही टीम द्वारा तत्काल कार्यवाई होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में जिले के नदी, कुआँ, तालाबों, बाबड़ियों एवं अन्य जलस्रोतों का सफाई अभियान चलाया जाना है। इसके संबंध में सभी एसडीएम जगह चिन्हित कर तैयारी पूरी कर लें।

Next Post

मिनी ट्रक के पुलिया से नीचे गिरने से 4 लोगों की मौत, तीन घायल

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुना, 27 मई  मध्यप्रदेश के गुना में आज एक मिनी ट्रक के पुलिया से नीचे गिर जाने से 4 लाेगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज तडके उत्तरप्रदेश […]

You May Like