रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने इटली में खोला चौथा स्टोर

मुंबई 13 दिसंबर (वार्ता) उद्योगपति मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस से जुड़े अंतरराष्ट्रीय खिलौना ब्रांड हैमलीज़ ने इटली में अपने चौथे स्टोर की शुरूआत की है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा हैमलीज़ ने इटली में नए मैक्सीमॉल-पोम्पेई के टोरे अन्नुंज़ियाटा में अपना स्टोर लॉन्च किया है। रोम, मिलान और बर्गामो के बाद यह इटली में हैमलीज़ का चौथा स्टोर है। 750 वर्ग मीटर में फैले इस स्टोर को प्रमुख खिलौना निर्माता और वितरक जिओची प्रीज़ियोसी के सहयोग से खोला गया है। नेपल्स के स्टोर में कदम रखते ही ग्राहकों खासकर बच्चों का स्वागत हैमलीज़ के प्रिय पात्रों द्वारा किया जाएगा, जिसमें हैमली के सबसे लोकप्रिय खिलौने, जैसे हैटी भालू, सर्कस रिंगमास्टर, खिलौना सैनिक और गुड़िया शामिल होंगी।

इस मौके पर हैमलीज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमीत यादव ने कहा, “हम अपने इतालवी स्टोरों का जादू बिखरते देख रोमांचित हैं। यह नया स्टोर दुनिया भर के बच्चों और परिवारों के लिए अविस्मरणीय अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरी तरह से दर्शाता है। जिओची प्रीज़ियोसी (जीपी ग्रुप) के साथ हमारा सहयोग हर कदम फलता-फूलता और मजबूत होता जा रहा है।”

उल्लेखनीय है कि हैमलीज़ की स्थापना वर्ष 1760 में विलियम हैमली ने की थी और 2019 में रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने इसका अधिग्रहण कर लिया था। वर्तमान में 14 देशों में इसके 190 स्टोर हैं। यूके के अलावा भी हेमलीज़ नए बाजारों में लगातार अपने पैर जमा रहा है। हाल ही में रोम, शारजाह (यूएई), मिलान, तिराना, प्रिस्टिना और दोहा में कंपनी ने स्टोर खोले हैं। मैक्सीमॉल पोम्पेई में हैमलीज़ स्टोर आधिकारिक तौर पर 14 दिसंबर को खुलेगा।

 

 

Next Post

उपराष्ट्रपति 15 दिसम्बर को भूविज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आगामी 15 दिसम्बर को ग्वालियर प्रवास के दौरान महाराज बाड़े पर अत्याधुनिक जीएसआई भूविज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों ने आज इस संग्रहालय का निरीक्षण किया। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet […]

You May Like

मनोरंजन