लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

लखनऊ 12 अप्रैल (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 26वें मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद पंत ने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है, वे धूप में परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में एक बड़ा बदलाव है मिशेल मार्श बाहर हैं। पंत ने कहा कि उनकी बेटी बीमार है और मार्श उसकी देखभाल कर रहे हैं।

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे भी पहले गेंदबाजी करना करना चाहते थे। वाशिंगटन सुंदर ने जीटी के लिए शुरुआत की। प्रसिद्ध कृष्णा इम्पैक्ट प्लेयर में हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

लखनऊ सुपर जॉयंट्स एकादश: एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्‍वेश राठी और रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटंस एकादश : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और अरशद खान।

Next Post

ब्रिटेन ने सभी यूरोपीय संघ देशों से मांस, डेयरी उत्पादों के आयात पर लगाया प्रतिबंध

Sat Apr 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन, 12 अप्रैल (वार्ता) ब्रिटेन सरकार ने पशुओं में खुरपका-मुंहपका बीमारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यूराेपीय संघ से मांस और दुग्ध उत्पादों के निजी आयात पर लगे प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। ब्रिटेन सरकार ने शुक्रवार […]

You May Like

मनोरंजन