भोपाल, 1 नवंबर, सूखी सेवनिया इलाके में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार ट्राले ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्राले को जब्त कर लिया है, जबकि चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक प्रेमसिंह पुत्र दातार सिंह (17) ग्राम बालमपुर थाना सूखी सेवनिया में रहता था. गुरुवार की शाम करीब छह बजे वह अपने दोस्त प्रकाश के साथ बाइक से निकला था. दोनों जैसे ही अमोनी चौराहे के पास पहुंचे, वैसे ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई थी. हादके की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद प्रेमसिंह को मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. गंभीर रूप से घायल प्रकाश का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर भाग निकला था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
You May Like
-
2 months ago
आईफोन और बैग समेत हजारों का सामान चोरी
-
2 weeks ago
राशिफल-पंचांग : 27 नवम्बर 2024