स्तन कैंसर के बारे में मिथक और सच्चाई

 

 

 

डॉ नेहा गुप्ता
M.S., MCh Breast & Endocrine Surgery(AIIMS, New Delhi)
स्तान रोग एवं स्तान कैंसर सर्जन, भोपाल

 

स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है इसके बारे में कई गलत धारणाएं और मिथक प्रचलित हैं जो महिलाओं को जागरूक होने और समय पर जांच करने से रोक सकते हैं

कुछ आम मिथक और उनकी सच्चाई:
मिथक: स्तन कैंसर केवल वृद्ध महिलाओं को ही होता है
सच्चाई: स्तन कैंसर किसी भी उम्र की महिलाओं को हो सकता है यहां तक कि हम आजकल युवा महिलाओं में भी इस कैंसर को बढ़ता हुआ देख रहे हैं
मिथक: स्तन में दर्द राहित गठन है इसका मतलब कैंसर नहीं होगा
सच्चाई: अक्सर महिलाएं यह सोचकर डॉक्टरी सलाह लेने में देरी करती है जबकि ज्यादातर स्तन कैंसर की गठन दर्द रहित होती हैं
मिथक: हमारे परिवार में किसी को स्तन कैंसर नहीं है तो यह हमें नहीं हो सकता….
सच्चाई: परिवार में होने से इसकी प्रोबेबिलिटी बढ़ जाती है लेकिन अधिकांश स्तन कैंसर के मामले में कोई परिवार इतिहास नहीं होता
मिथक: स्तन कैंसर का कारण डिओडरेंट या एंटीपर्सपेरेंट का इस्तेमाल करना हे
सच्चाई: इन चीजों के इस्तेमाल या किसी प्रकार की ब्रा पहनने से स्तन कैंसर नहीं होता है
मिथक: स्तन प्रत्यारोपण से स्तन कैंसर की संभावना बढ़ जाती हैं
सच्चाई: स्तन प्रत्यारोपण यानी कि ऑग्मेंटेशन से स्तन कैंसर की संभावना नहीं बढ़ती है
मिथक: स्तन कैंसर में सभी महिलाओं को पूर्ण ब्रेस्ट निकालकर सर्जरी करने की जरूरत पड़ती है
सच्चाई: यदि कैंसर अर्ली स्टेज यानी प्रारंभिक स्थिति में पकड़ लिया जाए तो ब्रेस्ट कंजर्वेशन यानी स्तन बचा कर सर्जरी कर सकते हैं
मिथक: बायोप्सी करने से स्तन कैंसर फैलता है
सच्चाई: यह एक मिथक है इंटरनेशनल गाइडलाइंस के मुताबिक कैंसर के डायग्नोसिस करने के लिए बायोप्सी करना जरूरी है

Next Post

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चीन पर 3-0 से जीत दर्ज की

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजगीर, (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां राजगीर हॉकी स्टेडियम में बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 के अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच में चीन को 3-0 से हरा दिया। हैवीवेट मुकाबले में […]

You May Like