नितिन, पवन की हैट्रिक : कस्टम, ईएसआईसी ने किया सेमीफाइनल का दावा

नयी दिल्ली ( वार्ता) कस्टम एन्ड सेंट्रल एक्साइज औऱ ईएसआईसी की टीमों ने आज यहाँ विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मैदान पर अपने -अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में स्थान लगभग तय कर लिया है । डीएसए इंस्टिट्यूशनल लीग के मैचों में कस्टम ने मिनिस्ट्री ऑफ़ हाउसिंग अर्बन को नितिन की हैट्रिक की बदौलत 9-0 से रौंद डाला । शौर्य ने दो औऱ कृष्ण, सायक, रिपु औऱ अमित ने एक-एक गोल किए । दिन के दूसरे मुकाबले में जीएनसीटी (दिल्ली सरकार ) ने प्रवेश के गोल से रिज़र्व बैंक को 1-0 से हराया, जबकि तीसरे मैच में ईएसआईसी ने बैंक ऑफ़ इंडिया को पवन जोशी की हैट्रिक (4) से 7-0 से धो डाला। बैंकर गोली सुनील दत्त ने कई सुन्दर बचाव किए वरना विजेता टीम की जीत औऱ बड़ी हो सकती थी। बाकी गोल प्रवीण रावत, राम सिँह औऱ शेखर खन्ना ने बांटे।
..कस्टमम ने लगातार तीसरी जीत औऱ ई एस आई सी ने चार मैचों में तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद को बनाए रखा है।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 08 अप्रैल 2025

Tue Apr 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंचांग 08 अप्रैल 2025:- रा.मि. 18 संवत् 2082 चैत्र शुक्ल एकादशी भौमवासरे रात 11/4, आश्लेषा नक्षत्रे दिन 10/18, शूल योगे रात 8/11, वणिज करणे सू.उ. 5/47 सू.अ. 6/13, चन्द्रचार कर्क दिन 10/18 से सिंह, पर्व- कामदा एकादशी […]

You May Like

मनोरंजन