खरगोन। चोरी की बाईक से घुम रहे दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार बाईकें बरामद की है।
बैडिया थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दाभड बैडी फाटे के पास दो युवकों के संदिग्ध परिस्थिति में घुमने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां 2 व्यक्ति अलग.अलग मोटरसाइकल पर आते दिखाई दिए, दोनो बाईक सवार पुलिस टीम को देख कर भागने लगे, जिनका पीछाकर पकड़ा गया। युवकों ने अपना नाम बबलु पिता धनसिंग निवासी डेहरिया थाना चैनपुर, रवि पिता सालकराम दवाने निवासी रमाबाई नगर बंगाली चौराहा इन्दौर बताया, दोनों मोटरसाइकलों को चेक करने पर बबलु के द्वारा चलाई जा रही मोटरसाइकल क्रमांक एमपी 10 झेडसी 1341 के दस्तावेज मांगे, जिसे पुलिस रिकार्ड में चेक करने पर बाईक मिर्ची मंडी से चोरी होना पाया गया। इसी प्रकार रवि की मोटरसाइकल को चेक करने पर यह मोटरसाइकल क्रमांक एमपी 10 एमएफ 2420 भी थाना कोतवाली खरगोन क्षेत्र में विराज अस्पताल के सामने से चोरी की होना पाई गई। रवि के पास 01 देशी पिस्टल भी पाई गई। पूछताछ में दोनों ने 02 मोटरसाइकल मिर्ची मंडी के पास नाले में और 02 अन्य मोटरसाइकल छुपाई होना बताया, जिन्हें विधिवत जप्त की गई है।
….