
नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (वार्ता) कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी होम क्रेडिट इंडिय ने अपना नया त्योहारी अभियान शानदार दीवाली लॉन्च किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देश भर के ग्राहकों में त्योहार के मौके पर उत्साह जगाने के उद्देश्य से, यह अभियान कंपनी के वित्तीय समाधानों की आसानी और सुविधा को रेखांकित करता है। यह
दिवाली के उत्सवों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करता है।
इसमें आपसी बातचीत के जरिए हास्यपूर्ण ढंग से दिखाया गया है कि कैसे होम क्रेडिट इंडिया के वित्तीय समाधान ग्राहकों को गर्व से चहकते हुआ बनाते हैं और उनके आलोचकों को हैरान कर देते हैं – उन्हें अपने सरल, सुलभ और ग्राहक-अनुकूल सुविधाओं के साथ “शानदार” उत्सव मनाने में सक्षम बनाते हैं। कैंपेन होम क्रेडिट इंडिया के सुविधाजनक वित्तपोषण विकल्पों के साथ जीवनशैली को उन्नत करने के भाव को भी खूबसूरती से पकड़ता है।