युवक से 13 हजार रुपए छीनकर भागा बदमाश 

चलती ट्रेनों में कई यात्रियों के मोबाइल चोरी

भोपाल, 16 अक्टूबर. सफर के दौरान एक युवक की जेब में रखे 13 हजार रुपये छीनकर बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला. जीआरपी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार ग्यारसपुर विदिशा निवासी लीलाधर उर्फ ओमप्रकाश (22) भोपाल-बीना मेमो ट्रेन में विदिशा जा रहा था. रेलवे स्टेशन दीवानगंज से चलते समय एक बदमाश लीलाधर के पास पहुंचे और शर्ट की जेब में रखे 13 हजार रुपये निकालकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला. इधर भोपाल निवासी राजेश मालवीय बैतूल जाने के लिए भोपाल स्टेशन पहुंचे थे. समता एक्सप्रेस में चढ़ते समय किसी ने उनकी जेब से 18 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया. इसी प्रकार बेगूसराय बिहार निवासी रामश्रेष्ठ पासवान केरला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में नई दिल्ली से नागपुर की यात्रा कर रहे थे. भोपाल स्टेशन आने से करीब आधा घंटा पहले उनकी नींद खुली तो चार्जिंग पाइंट पर लगा मोबाइल फोन गायब था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 14 हजार रुपये बताई गई है.

महिला की सीट पर रखा मोबाइल चोरी

पांढुर्ना निवासी मोनाली गुडधे (25) मुन्नारगुड़ी एक्सप्रेस में जयपुर से नागपुर की यात्रा कर रही थी. उन्होंने अपना मोबाइल फोन सीट पर रखा था, तभी किसी ने चोरी कर लिया. चोरी गए मोबाइल की कीमत 13 हजार रुपये बताई गई है. इसी प्रकार होशंगाबाद निवासी शुभम पालीवाल पंचवेली एक्सप्रेस में अकोदिया से भोपाल की यात्रा कर रहा था. उसने अपना मोबाइल फोन पिट्ठू बैग में रखा था. भोपाल स्टेशन आने पर देखा तो बैग की चैन खुली थी और अंदर रखा 13 हजार रुपये कीमत का मोबाइल चोरी हो चुका था.

सिरहाने रखा लेडीज पर्स चोरी

आंध्र प्रदेश निवासी दासरी पुललाइया (44) पिछले दिनों स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में विजयवाड़ा से बीना की याज्ञा कर रहे थे. उनके साथ पत्नी दासरी कुमारी भी थी. उन्होंने अपनी पत्नी का पर्स अपने सिरहाने रखा हुआ था. सुबह करीब सवा छह बजे भोपाल स्टेशन आने पर नींद खुली तो सिरहाने रखा पर्स गायब हो चुका था. पर्स के अंदर 16 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल फोन, 6 हजार रपये नकदी, दंपति और बच्चों के आधार कार्ड, वोटर आईडी, किताबें और दवाइयां समेत करीब 25 हजार का सामान रखा हुआ था.

Next Post

आटो चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत 

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 16 अक्टूबर. गौतम नगर इलाके में एक आटो चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उसका शव आटो की पिछली सीट पर पड़ा मिला. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद […]

You May Like