
दुबई 04 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को महिला टी-20 विश्वकप के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुलफार्ट ने टॉस जीतने के बाद कहा विकेट ताजा है और आंकडों को देखते हुए इस स्थान पर हम लक्ष्य का पीछा करने के पक्ष में हैं। वुलफार्ट ने कहा कि आज हमाी टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर है।
वहीं वेस्टइंडीज की कप्तान मैथ्यूज ने कहा कि वे भी पहले गेंदबाजी करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है। पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छी है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम:- लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सुने लुस, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, सिनोलो जाफ्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा और अयाबोंगा खाका।
वेस्टइंडीज महिला टीम :- हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, स्टैफनी टेलर, डिआंड्रा डॉटिन, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, ज़ैदा जेम्स, अफ़ी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कोनेल है।