
चटगांव 29 अक्टूबर (वार्ता) टोनी डीजॉर्जी (नाबाद 141) और ट्रिस्टन स्टब्स (106) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दो विकेट पर 307 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया हैं।
आज यहां दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी एडन मारक्रम और टोनी डीजॉर्जी की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। 18वें ओवर में तैजुल इस्लाम ने एडन मारक्रम (33) को आउटकर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ट्रिस्टन स्टब्स ने डीजॉर्जी का बखूबी साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 201 रनों की साझेदारी हुई। 74वें ओवर में तैजुल इस्लाम ने ट्रिस्टन स्टब्स (106) को आउट कर बंगलादेश के लिए दूसरा विकेट लिया। उस समय टीम का स्कोर 270 रन था।
दिन का खेल समाप्त होने के समय दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 307 रन बना लिये है तथा टोनी डीजॉर्जी (नाबाद 141) और डेविड वेडिंघम (नाबाद 18) रन बनाकर क्रीज पर है।
बंगलादेश की ओर से तैजुल इस्लाम दो विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे।