प्रयागराज यात्रा केदौरान यात्री महिला की स्वास्थ्य खराब होने पर मौत

नवभारत न्यूज

दमोह. दमोह रेल्वे स्टेशन पर एक महिला को स्वास्थ्य खराब होने पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस द्वारा उतारा गया था,जिसे तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ट्रेन 09801 सागोरिया बनारस के कोच एस-4 में वेटिंग टिकट पर यात्रा कर रही महिला उमा सोनी पति ब्रजराज वर्मा, पुत्री रेखा सोनी और अन्य परिजनों के साथ यात्रा कर रही उमा सोनी पति ब्रजराज वर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी महावीर नगर थाना महावीर नगर जिला कोटा राजस्थान की गुना से प्रयागराज की यात्रा के दौरान ट्रेन स्टेशन सागर निकालने के बाद स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर रेल्वे स्टेशन दमोह पर अटेंड किया गया, अचेत अवस्था में महिला उमारानी को इलाज के लिए 108 से जिला अस्पताल लाया गया, जहां जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर उदय भास्कर रेड्डी द्वारा महिला की ईसीजी कराकर चेकअप उपरांत मृत घोषित कर दिया. परिजनों द्वारा कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहने से मृतिका उमारानी को एंबुलेंस के माध्यम से निवास स्थान भेजा गया.

Next Post

नक्शा शहरी भूमि की सही पहचान में देश के 152 नगरीय निकायों में मेघनगर का हुआ चयन 

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पायलट प्रोजेक्ट… झाबुआ। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय अंतर्गत भूमि संसाधन विभाग द्वारा शहरी भूमि सर्वेक्षण हेतु नक्शा कार्यक्रम 26 राज्यों और 3 केन्द्र शासित प्रदेशों में 1 वर्षीय राष्ट्रव्यापी पायलट प्रोजेक्ट, 194 करोड रूपयों की […]

You May Like