
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर गांधी सागर बांध में छोड़ा
सिंगोली। आम लोग मगरमच्छ को देखकर घबरा जाते हैं। उसे चोट पहुंचाने की कोशिश करते हैं। हालांकि इस मामले में ग्रामीण बेहद सहयोगी थे। उन्होंने वन विभाग को सूचना देकर मगरमच्छ को पकड़वाया। वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू कर मगरमच्छ को गांधी सागर बांध में छोड़ दिया है।
शुक्रवार को ताजा मामला रतनगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम आलोरी का सामने आया है जहां खेत में मगरमच्छ देख ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्राम के धर्मराज पिता गिरधारीलाल धाकड़ ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।
सूचना पर वन विभाग द्वारा रेस्क्यू के दौरान जिला वन मंडल अधिकारी नीमच एसके अटोदे एवं उपवन मंडलाधिकारी नीमच दशरथ अखंड के निर्देशन पर व रतनगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी पीएल गहलोत के मार्ग दर्शन में लोकेंद्र सिंह जगजीत सिंह के खेत मे 7 फिट लम्बे मगर मच्छ का सफल रेस्क्यू कर उसे गांधी सागर बांध में पहुचकर छोड़ा गया
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग के डिफ्टी रेंजर बाबूलाल दायमा मय दल के आलोरी स्थित किसान के खेत पर पहुचे
रेस्क्यू के दौरान डिफ्टी रेंजर बाबूलाल दायमा के साथ वन रक्षक मदनलाल धनगर,रेस्क्यू एक्सपर्ट गजेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार चौहान, जमनालाल धाकड़ सुरक्षा श्रमिक , वाहन चालक राहुल सोनी सहित स्थानीय ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा ।
