बकिया में खपरही सोन नदी से अवैध तरीके से रेत का परिवहन

चितरंगी: सोन घड़ियाल अभ्यारण बगदरा क्षेत्र के बकिया गांव में सोन नदी क्योटली गांव से परिवहन कर अवैध रेत खपाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार सोन घड़ियाल अभ्यारण बगदरा के सोन नदी क्योटली से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कारोबारी बकिया गांव में डम्प कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि क्योटली से रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर कारोबारी मटिहवा घाट पर अघोषित डम्पयार्ड बनाकर यही से फिर हाईवे के माध्यम से बकिया व आसपास के गांव में परिवहन किया जा रहा है। फिलहाल बगदरा क्षेत्र के नैकहवा, गोपला, बकिया गांव में सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन परिवहन हो हो रहा है।

Next Post

साढ़े नौ लाख का गबन: आरोपी गए जेल

Sat Mar 1 , 2025
जबलपुर: खटवानी सेल्स एण्ड सर्विस में साढे नौ लाख का गबन करने वाले दोनों आरोपियों को लार्डगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि रोहित खटवानी 50 वर्ष निवासी राईट टाउन थाना लार्डगंज ने […]

You May Like