साढ़े नौ लाख का गबन: आरोपी गए जेल

जबलपुर: खटवानी सेल्स एण्ड सर्विस में साढे नौ लाख का गबन करने वाले दोनों आरोपियों को लार्डगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि रोहित खटवानी 50 वर्ष निवासी राईट टाउन थाना लार्डगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि संस्था खटवानी सेल्स सर्विस ( सुज़ुकी ) के स्पेयर पाट्र्स विभाग में कार्यरत मनेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी गंगानगर कालोनी अयोद्धया परिसर गढ़ा एवं अतुल द्विवेदी निवासी गंगा नगर 243 धनवंतरी नगर द्वारा स्पेयर पाट्र्स विभाग में लगभग 9 लाख 50 हजार रूपये का गबन किया है।

9,50,000 रूपए के पाट्र्स  कम पाये गये। मनेन्द्र सिंह द्वारा बिलों में छेड़छाड़ कर ग्राहक से उन बिलों का पैसा स्वयं के खातें एवं केश में अपने पास रख लेता था, इसके साथ मनेन्द्र ने बिल का एक नकली प्रारूप भी रखा हुआ था, जो ग्राहक द्वारा सामान खरीदी पर दिया जाता था जिसकी जानकारी मनेन्द्र के साथ काम करने वाले कर्मचारी सचिन विश्वकर्मा व काजल कुशवाहा ने दी थी। जिसके बाद संस्था द्वारा भंडार किया गया जिसमें 9 लाख 50 हजार रूप्ये का कम पाया गया। पुलिस ने मनेन्द्र सिंह एवं अतुल द्विवेदी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दोनांं को गिरफ्तार किया जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

Next Post

सीएम यादव ने की सूर्यवंशी के पुत्र के विवाह में शिरकत

Sat Mar 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शुक्रवार रात समाजसेवी और दिलीप बिल्डडकॉन के को फाउंडर दिलीप सूर्यवंशी के पुत्र के विवाह समारोह में करने वहां वह करीब आधे घंटे रहे और नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान किया। Total 0 […]

You May Like

मनोरंजन