अवैध गांजे के साथ पकड़ाई अधेड़ महिला 

भोपाल, 29 अक्टूबर. राजधानी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. तलैया पुलिस ने अधेड़ उम्र की एक महिला को पकड़ कर उसके पास अवैध रूप से रखा करीब सात सौ ग्राम गांजा जब्त किया है. इसी प्रकार कई अन्य लोगों के पास से अवैध शराब जब्त की गई है. पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिये हैं. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि सेंट्रल लायब्रेरी के पास मौजूद एक महिला के पास अवैध रूप से गांजा रखा हुआ है, जिसे वह बेचने की फिराक में घूम रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने संदे ही महिला से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुन्नीबाई कुचंबदिया (50) बताया. तलाशी लेने पर महिला के पास 700 ग्राम गांजा रखा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त हुए गांजे की कीमत 10 हजार पांच सौ रुपए बताई गई है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसी प्रकार अयोध्या नगर पुलिस ने शुक्ला क्रेशर बस्ती के पास ललित विश्वकर्मा (32) निवासी अयोध्या नगर को गिरफ्तार कर उसके पास अवैध रूप से रखी 28 क्वार्टर देशी शराब जब्त की है. जब्त हुई शराब की कीमत 2800 रुपए बताई गई है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

00000000

एक दर्जन जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

भोपाल, 29 अक्टूबर. ऐशबाग पुलिस ने यादव डेयरी के पास जुआ खेल रहे नरेंद्र धाकड़, जयकिशन, रूपेश, रोहित और वाहिद को गिरफ्तार कर 3650 रुपए और ताश पत्ते जब्त किए हैं. इसी प्रकार पुष्पा नगर के पास जुआ खेल रहे नीरज, संजय, मोहसिन, नितिन और हितेश को गिरफ्तार कर 4550 रुपए और ताश पत्ते जब्त किए हैं. अयोध्या नगर पुलिस ने एफ-सेक्टर के पास जुआ खेल रहे गोलू देशराज, रोहित झारिया, संदीप पटेल और पंकज को गिरफ्तार कर 930 रुपए और ताश पत्ते जब्त किए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Next Post

खुदकुशी के लिए छोटे तालाब पहुंची महिला को बचाया 

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 29 अक्टूबर. खुदकुशी के इरादे से छोटे तालाब पहुंची एक महिला को पुलिस ने लोगों की मदद से बचा लिया और सकुशल परिजनों को हवाले कर दिया. घरवालों के महिला के साथ विवाद नहीं करने की […]

You May Like

मनोरंजन