पुलकित सम्राट ने ‘सुस्वागतम् खुशामदीद’ की डबिंग शुरू की

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सुस्वागतम् खुशामदीद’ की डबिंग शुरू कर दी है।

पुलकित सम्राट रोमांटिक कॉमेडी जॉनर में अपनी नई फिल्म सुस्वागतम् खुशामदीद के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। अपनी ऊर्जावान परफॉर्मेंस और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर पुलकित ने इस फिल्म की डबिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म 16 मई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

धीरज कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म रोमांस, ड्रामा और सामाजिक संदेश का अनूठा मिश्रण होगी, जिसमें पुलकित एक नए अंदाज़ में नज़र आएंगे। उनकी को-स्टार इसाबेल कैफ़ के साथ उनकी केमिस्ट्री पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। सुस्वागतम् खुशामदीद दर्शकों के लिए एक मनोरंजक सिनेमाई अनुभव साबित होने वाली है।

पुलकित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह डबिंग स्टूडियो में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा,सुस्वागतम् खुशामदीद डबिंग टाइम।

फिल्म सुस्वागतम् खुशामदीद के निर्माता शरवन कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज, दीपक धर, अज़ान अली, सुनील राव हैं, जबकि सह-निर्माता जावेद देओरियावाले हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है। इस रोमांटिक कॉमेडी में सह-कलाकारों की एक मजबूत टीम शामिल है, जिसमें साहिल वैद, प्रियंका सिंह, दिवंगत ऋतुराज सिंह, मेघना मलिक, दिवंगत अरुण बाली, नीला मुल्हेरकर, मनु ऋषि चड्ढा, प्रशांत सिंह, राजकुमार कनौजिया, मेहुल सुराणा, श्रुति उल्फत और सज्जाद डेलाफरोज़ शामिल हैं।

फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी के प्रतिष्ठित बैनर के तहत रिलीज़ किया जाएगा, और इसे रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा इनसाइट इंडिया, एंडेमोल शाइन इंडिया, येलो एंट प्रोडक्शंस, शुर्भी एंटरटेनमेंट, अज़ान एंटरटेनमेंट और यू एंटरटेनमेंट के सहयोग से देशभर में 16 मई 2025 को रिलीज़ किया जाएगा।

Next Post

गेहूं से ठसाठस हुई मंडी, आठ अप्रैल तक मंडी बंद

Mon Apr 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बारां, (वार्ता) राजस्थान में बारां की कृषि उपजमंडी में माल का उठाव नहीं होने और तीन लाख कट्टे से अधिक गेहूं की आवक होने से व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रशासन ने आठ अप्रैल तक मंडी बंद […]

You May Like

मनोरंजन