मोहन सरकार के एक साल पूरे होने पर जन कल्याण अभियान की शुरुआत

-11 दिसंबर से शुरु होकर 26 जनवरी 2025 तक चलेगी. जन कल्याण अभियान

-जन कल्याण अभियान में मुख्य रूप से युवा, महिला, किसान और गरीब कल्याण पर ध्यान

नई दिल्ली- मध्य प्रदेश सरकार अपने सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान और मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व की शुरुआत करने जा रही है. यह अभियान 11 दिसंबर से शुरु होकर 26 जनवरी 2025 तक चलेगी.

मध्य प्रदेश भवन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विस्तृत रूप से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, जन कल्याण अभियान में मुख्य रूप से युवा, महिला, किसान और गरीब कल्याण को विशेष रूप से शामिल किया गया है.

इस अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को चिंहित कर उन्हें शत प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान में विभिन्न विभागों की 63 सेवाओं में सभी पुराने और नए आवेदनों का 26 जनवरी तक निराकरण किया जाएगा.

अभियान को पूरा करने के लिए अंतर्विभागीय संपर्क दल का गठन किया गया है. संपर्क दल पात्र लोगों को चिंहित कर उनके घर जाकर आवेदन लेगा और ग्राम पंचायत और वार्ड में लगे शिविर में ही उसके निस्तारण का प्रयास करेंगे नहीं तो 26 जनवरी तक उसका हर हाल में निस्तारण किया जाएगा. इस शिविर का निर्धारण जिले के प्रभारी मंत्री और स्थानीय जन प्रतिनिधि की सलाह पर किया जाएगा.

अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी इसके लिए इसका व्यापक प्रचार किया जाएगा. अच्छा काम करने वाले जिले, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर निगम और इसमें जुड़े अधिकारियों को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा.

सभी आवेदन का निस्तारण सीएम हेल्प लाइन के तर्ज पर विकसित मॉड्यूल पे किया जाएगा. संपर्क दल धरती आबा योजना के अंतर्गत गैप आइडेंटिफिससं करके जिलों की कार्य योजना हेतु फ़ीड बैक भी प्रदान करेंगे.

मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व

मख्यमंत्री जन कल्याण पर्व 13 दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के 28 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 16 हजार पांच सौ करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा.

इसमें प्रमुख रुप से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी द्वारा शुरू की गई नदी जोड़ो योजना के अंतर्गत पार्वती, कालीसिंध, चम्बल फ्लोटिस सोल पार्क, उज्जैन में आई. टी. पार्क और सोंडवा में माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट का लोकार्पण प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जायेगा.

सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी कार्यशालाओं, सास्कृतिक कार्यक्रमों, चिंतन शिविरों, बाइक रैली, युवा एवं साधु संतों के साथ संवाद के आयोजन किया जाएगा.

Next Post

'नई उड़ान' भर रहा नए भारत का नया उत्तर प्रदेश: योगी

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 9 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) पर पहली बार विमान उतरने की बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि आज का दिन देश […]

You May Like

मनोरंजन