बेंगलुरु (वार्ता) अभिनव मनोहर नाबाद (76) और रोहन नवीन नाबाद (36) रनों की आतिशी पारियों के दम पर महाराज टी-20 टूर्नामेंट के 25वें मुकाबले में मंगलवार को शिवमोगा लायंस ने बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर गुलबर्गा मिस्टिक्स को छह विकेट से हरा दिया हैं।
207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवमोग की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज धीरज मोहन और कप्तान निहाल उल्लाल ने पहले विकेट के लिये 33 रन जोड़े। चौथे ओवर में यशोवर्धन परंतप ने धीरज मोहन (18) को आउट कर शिवमोगा को पहला झटका दिया। नौवें ओवर में भरत धुरी (14) रन प्रवीण दुबे का शिकार बन गये। ऐसे समय में अभिनव मनोहर ने पहले कप्तान के साथ पारी को संभाला। हालांकि दोनो बल्लेबाज तीसरे विकेट के लिये 29 रन ही जोड़ सके। निहाल (32) रन बनाकर आउट हुये। हार्दिक राज ने सात गेंदों में 17 रन बनाये। अभिनव मनोहर ने 34 गेंदों में नौ छक्के और दो चौके लगाते हुये नाबाद (76)रनों तथा रोहन नवीन ने 14 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुये नाबाद (36) रन बनाये। मनाेहर और नवीन की पारियों के दम पर शिवमोगा ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 207 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
गुलबर्गा की ओर से अभिषेक प्रभाकर, यशोवर्धन परंतप,प्रवीण दुबे और विजयकुमार वैशाख ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले शिवमोगा लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गुलबर्गा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज लवनिथ सिसोदिया (शून्य) का विकेट गवां दिया। दूसरे विकेट के रूप में सौरभ मुथ्थुर (15) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान देवदत्त पड़िक्कल ने 35 गेंदों में (50) रनों की पारी खेली। आर स्मरण ने 30 गेंदों में (68) रन बनाये। विजयकुमार वैशाख ने 21 गेंदों में (38) और प्रवीण दुबे ने 12 गेंदों में (24) रनों का योगदान दिया। गुलबार्ग ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
शिवमोगा की ओर से डी अशोक ने दाे विकेट लिये। वासुकी कौशिक, एच एस शरथ और हार्दिक राज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।