रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

जयपुर 13 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 28वें मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाटीदार ने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।

वहीं आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं।आज टीम में फारूकी की जगह पर हसरंगा की वापसी हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

राजस्थान रॉयल्स एकादश: संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे / कुमार कार्तिकेय और संदीप शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एकादश: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा।

 

Next Post

जगदलपुर में आठ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Sun Apr 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जगदलपुर, 13 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर दो ईनामी सहित आठ माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों के […]

You May Like

मनोरंजन