फिल्मकार बनना चाहते थे अर्जुन कपूर

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने बताया है कि वह फिल्मकार बनना चाहते थे।

अर्जुन कपूर ने हाल ही में बताया कि उनका सपना कभी सिर्फ एक स्टार बनने का नहीं था, बल्कि वह फिल्में बनाना चाहते थे। उन्होंने बताया कि जब उनके पिता बोनी कपूर रूप की रानी चोरो का राजा बना रहे थे, तब ही उनके भीतर ये चिंगारी जली। उन्होंने कहा, सिनेमा का जादू ही मुझे आकर्षित करता है।मुझे कोरियन फिल्में और यूरोपियन सिनेमा बहुत पसंद है। मैं फिल्ममेकर बनना चाहता था।

अर्जुन कपूर ने कहा, रूप की रानी चोरों का राजा उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी। मैं मंत्रमुग्ध था और फिल्मों की खुशी मेरे साथ रह गई। मैं हमेशा फिल्म के बनने की प्रक्रिया जानना चाहता हूं और उसी में मुझे असली खुशी मिलती है।

अर्जुन कपूर की वह बात सबसे ज़्यादा दिल को छू गई, वो थी उनका भारतीय क्रिएटर्स को दिया गया प्यार और सम्मान। आर बल्कि और संजय लीला भंसाली से लेकर द फ़ैमिली मेन और पंचायत के मेकर्स तक, अर्जुन ने उस देसी सिनेमा को सराहा जो दिल से बनता है।उन्होंने आजकल के ट्रेलर्स की भी आलोचना की जो बहुत कुछ पहले ही बता देते हैं। उन्होंने उन ट्रेलर्स की तारीफ की जो सस्पेंस बनाए रखते हैं, जैसे पद्मावत, एनिमल, और बाजीराव मस्तानी के ट्रेलर्स।

Next Post

भारतीय यात्री अच्छे स्थानीय सामान की खरीद को प्राथमिकता देते हैं: अमेरिकन एक्सप्रेस रिपोर्ट

Wed Apr 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली,(वार्ता) अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया की 2025 की ग्लोबल ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार पर्यटन के लिए निकलने वाले 81 प्रतिशत भारतीय अपनी देश-विदेश की यात्रा में उच्च गुणवत्ता वाले स्थानीय सामान (जैसे, कॉफी बीन्स, फ़ारसी कालीन, […]

You May Like