चेन्नई (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए जीवन और समाज को बर्बाद करने वाली ऐसी बुराइयों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया।
श्री स्टालिन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा “कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं हैरान और दुखी हूं।”
उन्होंने कहा, “इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।” उन्होंने कहा कि इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देगी तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम गांव में आज कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।