स्टालिन ने कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी पर दुख व्यक्त किया

चेन्नई (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए जीवन और समाज को बर्बाद करने वाली ऐसी बुराइयों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया।

श्री स्टालिन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा “कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं हैरान और दुखी हूं।”

उन्होंने कहा, “इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।” उन्होंने कहा कि इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गयी है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देगी तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी।

गौरतलब है कि कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम गांव में आज कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Next Post

यूजीसी-नेट 2024 की परीक्षा निरस्त, गड़बड़ी की आशंका पर सरकार ने लिया फैसला

Thu Jun 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट 2024 की परीक्षा को साइबर अपराध एजेंसी की एक रिपोर्ट मिलने के बाद बुधवार को निरस्त करने की घोषणा की। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को देश के […]

You May Like