मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने बोमन ईरानी को उनकी फ़िल्म द मेहता बॉयज़ के लिये शुभकामना दी है।
बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी पहली फ़िल्म द मेहता बॉयज़ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।बोमन के दोस्त अभिषेक बच्चन और दीया मिर्ज़ा सबसे पहले उनका उत्साहवर्धन करने वालों में शामिल थे।उन्होंने बोमन ईरानी की दृढ़ता और कहानी कहने के जुनून की यात्रा का जश्न मनाया।
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखाा, बोमजी मैंने रत्न को बनाने की 12 साल से ज़्यादा की यात्रा देखी है और जिस तरह से आपने मेहनत की और दृढ़ता दिखाई। यह आखिरकार दुनिया के साथ साझा करने के लिए तैयार है। मैं इंतज़ार नहीं कर सकता। शुभकामनाएँ। यह शानदार है।
दीया मिर्जा ने लिखा,आपके दिल के इस टुकड़े को देखने का इंतजार नहीं कर सकती, पापा। यह पूरी तरह चमकता है।
चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी के साथ मिलकर ईरानी मूवीटोन एलएलपी के बैनर तले बोमन ईरानी, दानेश ईरानी, विकेश भूटानी, और शुजात सौदागर निर्मित की गई फ़िल्म, द मेहता बॉयज़ का निर्देशन बोमन ईरानी ने किया है। बोमन ईरानी ने एकेडमी अवार्ड विजेता एलेक्स डिनेलारिस के साथ मिलकर इस फ़िल्म की कहानी भी लिखी है।इस फ़िल्म में बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी, और पूजा सरूप मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं।
भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में सात फरवरी को प्राइम वीडियो पर हिंदी में द मेहता बॉयज़ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जाएगा तथा कई भाषाओं में सबटाइटल के साथ रिलीज़ किया जाएगा।