निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजन बोले डाक्टर ने नहीं किया इलाज, नर्स देती रही दवाइयां, प्रबंधन ने कहा आरोप झूठे

दमोह: देहात थाना के इमलाई गांव निवासी एक महिला की शहर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया. परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर ठीक से इलाज ना करने का आरोप लगाया है.सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और अस्पताल के स्टाफ से मामले की जानकारी ली. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद महिला का पोस्टमॉर्टम कार्यवाही प्रधान आरक्षक तुलसीराम पटैल द्वारा कराई गई. पुलिस ने परिजन के बयान दर्ज किए हैं, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
परिजन बोले डॉक्टर ने नहीं किया इलाज
मृत महिला ज्योति पति दीपचंद रजक उम्र 38 वर्ष इमलाई निवासी के बेटे नीतेश रजक ने बताया कि रविवार को मां का स्वास्थ्य बिगड़ गया था. जिन्हें हम मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, यहां पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. जांच कराई गई और ब्लड रिपोर्ट में इंफेक्शन बताया था. नर्स स्टाफ ने पूरा इलाज किया और सोमवार सुबह मां की मौत हो गई. बेटे ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही के कारण मेरी मां की मौत हुई है. इसलिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और की मां की मौत इस तरह ना हो.
पुलिस कर रही जांच
कोतवाली से पहुंचे एएसआई राकेश पाठक ने बताया कि इमलाई निवासी ज्योति पति दीपचंद रजक (38) की मौत हुई है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया है.मामले की जांच की जा रही है, महिला का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया है.रिपोर्ट आने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
इनका कहना है
अस्पताल के मैनेजमेंट प्रभारी मोईन जोसफ ने बताया कि इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं की गई है. महिला को हार्ट अटैक आया था, जिनका बेहतर इलाज किया गया था, इसके अलावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण पता चल जाएगा

Next Post

पटेल भोपाल गैस त्रासदी श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर दिवंगत व्यक्तियों की स्मृति में भोपाल स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी, बरकतउल्ला भवन में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म सभा में शामिल हुए। […]

You May Like