भोपाल, 03 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर दिवंगत व्यक्तियों की स्मृति में भोपाल स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी, बरकतउल्ला भवन में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म सभा में शामिल हुए।
सभा में दिवंगतों की स्मृति में विभिन्न धर्माचार्यों द्वारा पाठ किया गया। राज्यपाल श्री पटेल और उपस्थितजनों ने सभा में दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी।
श्रद्धांजलि सभा में भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्संख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
भोपाल गैस त्रासदी की आज 40वीं बरसी है। यहां स्थित यूनियन कार्बाइड परिसर से दो और तीन दिसंबर, 1984 की दरमियानी रात मिथाइल आइसोसायनेट नामक जहरीली गैस के रिसाव से हजारों लोग कालकवलित हो गए थे और लाखों लोग प्रभावित हुए।