चेन्नई, 13 दिसंबर (वार्ता) तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश को पांच करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने आज तमिलनाडु को गौरवान्वित करने वाले गुकेश को उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के अनुरोध पर पांच करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार श्री स्टालिन ने विश्व चैंपियन बनने के तुरंत बाद गुकेश से फोन पर बात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि सिंगापुर में हुई विश्व चैंपियनशिप के 4वें और अंतिम दौर में गुरुवार को भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 7.5 – 6.5 से हराकर विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।