भोपाल, 03 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर त्रासदी का शिकार बने लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि गैस त्रासदी जैसा भयावह हादसा अब कभी दोबारा नहीं हो।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि जिस रात गैस त्रासदी हुई, वे भारतीय जनता पार्टी के अन्य प्रदेश पदाधिकारियोंं के साथ राजधानी भोपाल में ही थे। अगले दिन प्रभावित स्थान पर गए भी थे।
उन्होंने उस रात की विभीषिका को याद करते हुए कहा कि ऐसी त्रासदी उन्होंने जीवन में कभी नहीं देखी। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि ऐसा कोई घटनाक्रम अब कभी दोबारा नहीं हो।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर ये घटना घटी, उस स्थान को लेकर भी सरकार गंभीर और ठोस पहल करने वाली है।