जबलपुर से सिवनी जा रहा डीएपी उर्वरक पकड़ाया  अवैध परिवहन पर एफआईआर हुई दर्ज

जबलपुर। अवैध परिवहन करते हुए शहर से सिवनी ले जाया जा रहा डीएपी उर्वरक को पकड़ा गया है। साथ ही   एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

कृषि विकास अधिकारी किसान कल्याण कृषि विभाग पनागर पंकज शर्मा डीएपी उर्वरक का अवैध रुप से जबलपुर से सिवनी जिले के घंसौर में परिवहन किया जा रहा है। जिस पर उपसंचालक कृषि द्वारा दल गठित कर बरगी नगर चौकी भेजा गया। बरगी नगर चौकी पहुंचकर जांच दौरान पिक अप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 6122 को चैक किया गया, जिसमे प्रथम दृष्टया उर्वरक डीएपी की बोरी रखी पाई गई। लगभग 57 हजार रुपये में 55 बोरी उर्वरक डीएपी के परिवहन के सबंध मे एवं क्रय के सबंध में बिल बिल्टी एवं जिले के बाहर परिवहन के सबंध में अनुमति पत्र एवं किसी भी प्रकार के कागजात न होना बताया गया।  पुलिस चौकी बरगी नगर में वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 6122 के चालक राजकुमार कुम्हरे एवं वाहन मालिक संजय जैन निवासी घंसौर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम व उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत 3 एवं 7 तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।

Next Post

336 घन रेत जब्त, 2 कश्तियों को तोड़ा

Sun Jun 9 , 2024
उडऩ दस्ता, खनिज अमले की कार्यवाही से मचा हडक़ंप   जबलपुर। खनिज उडऩदस्ता दल व खनिज अमले ने  अलग-अलग स्थानों में रेत भंडारण पर कार्यवाही की। अचानक हुई कार्रवाइयों से रेत माफियाओं में हडक़ंप मचा रहा। एसडीएम सिहोरा के नेतृत्व में खनिज उडऩदस्ता दल व खनिज अमले द्वारा 336 घन […]

You May Like