केन्द्रीय गृह मंत्री ने राम मंदिर में की पूजा अर्चना

होटल एकार्ड में स्थानीय नेताओं को गड़बड़ी होने पर दी चेतावनी

छिंदवाड़ा. मंगलवार को फव्वारा चौक से छोटी बाजार तक रोड शो करने के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह होटल एकार्ड पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय नताओं की बैठक ली. बैठक में श्री शाह ने नेताओं से साफ शब्दों में कह दिया कि पार्टी स्तर पर कोई गड़बड़ी हुई तो फिर हिसाब चुनाव के बाद होगा. आज श्री शाह सुबह 9 बजे लगभग ऊटखाना स्थित राम मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने श्री राम जी का पूजन किया फिर वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्री केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शहर में रोड शो करने के बाद परासिया रोड स्थित एकार्ड पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं सहित पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिले के एक -एक बूथ की समीक्षा की, उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को हर बूथ में मिले वोट का ट्रेंड देखा और कार्यकर्ताओं को बूथ में जमकर पकड़ बनाने की बात कहा. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थानीय नेताओं की आंतरिक गुटबंदी पर भी बोलने से नही चुके हैं कि पार्टी स्तर पर यदि कोई गड़बड़ी हुई तो फिर हिसाब चुनाव के बाद होगा. वे रात छिन्दवाड़ा में ही रुके. आज सुबह श्री राम नवमी पर शहर के ऊँटखाना स्थित श्री राम मंदिर में श्री राम पूजन के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Next Post

.........और मुझे पहली रैंक मिल गई

Wed Apr 17 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like