ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर मंदिर में दूर से ओर अच्छे दर्शन कराने की व्यवस्था लागू करी

खंडवा:ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर भक्तो द्वारा आये दिन शिकायत की जा रही थी उनका आरोप रहता था कि घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन नही हुवे नजदीक आते ही पकड़कर धक्के मारकर बाहर कर दिए ।कई भक्त तो नाराज होकर व्यवस्था को कोसते ओर मैनेजमेंट ओर प्रशासन शासन तक शिकायत करते थे ।

इस समस्या को देखते हुवे कलेक्टर खंडवा अनूपकुमार सिंह ने बुधवार को मंदिर आये उनके निर्देश पर एस डी एम ceo मंदिर ट्रस्ट शिवप्रजापति एवम प्रबंधक ट्रस्टी रावदेवेंद्र सिंह ने शुक्रवार से दर्शन व्यवस्था बदल कर दूर से दर्शन कराने की व्यवस्था चालू करी है इससे भक्त प्रसन्न है उनको अच्छे दर्शन हो रहे है ।
गर्भ गृह में धक्का मुक्की भी नही हो रही है ।

सामान्य दर्शनार्थी मंदिर के मुख्य द्वार घंटेश्वर से मंदिर के बाहर से बाएं तरफ से सुखदेव मुनि गेट से प्रवेश कर 6 फिट दूर से दर्शन कर चांदी गेट बाहर निकल रही है ।

वी आई पी टिकिट बंद है
प्रोटोकाल वाले एवम ऑनलाइन बुकिंग वाले दर्शनार्थी पुलिस सहायता केंद्र के पास वाले गेट से श्री गणेशजी चेनल गेट से जाकर चांदी गेट से प्रवेश कर दर्शन कर रहे है ।

यह व्यवस्था प्रयोग बतौर करके देखी जा रही है ।
9 जून से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा यंहा होने जा रही है
प्रतिदिन 50 हजार से अधिक लोग ओम्कारेश्वर दर्शन के लिए आएंगे ।
शुक्रवार को भी करीब 30 हजार लोगों ने दर्शन किये
दर्शन की बदली व्यवस्था की मांग भक्तो द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी । इससे भक्तो राहत मिली है

Next Post

अब तक की दमोह में बड़ी कार्यवाही, शराब दुकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया अवैध अतिक्रमण

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह. शहर के जबलपुर नाका पर संचालित एक शराब दुकान का अतिक्रमण शुक्रवार सुबह प्रशासन के द्वारा हटाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही और राजस्व के अधिकारियों के द्वारा […]

You May Like