मांडविया ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली,11 जून (वार्ता ) डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

 

डाॅ. मांडविया आज सुबह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कार्यालय श्रम शक्ति भवन पहुंचे तो श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “ हमारे श्रमिक भाइयों-बहनों की नये भारत के निर्माण में भूमिका को सुदृढ़ करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी ईमानदारी से कार्य करेगी।”

 

इसके साथ ही डाॅ. मांडविया ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला। इसके बाद उन्होंने कहा, “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं को सशक्त करने एवं खेल क्षेत्र में देश को सुदृढ़ करने हेतु आज शास्त्री भवन में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय का कार्यभार सँभाला। हम सब पूरी प्रतिबद्धता के साथ मिलकर इन क्षेत्रों को मजबूत करने हेतु कार्य करेंगे।”

 

वह पिछली सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री थे। वह गुजरात के पोरबंदर से लोकसभा सीट जीते हैं। इससे पहले डॉ. मांडविया 2012-2024 तक राज्यसभा के सदस्य थे। वह 2002-2007 के दौरान पालीताना से गुजरात विधानसभा के सदस्य भी रहे।

Next Post

शेयर बाजार में घटबढ़

Tue Jun 11 , 2024
मुंबई 11 जून (वार्ता) विश्व बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईआई बैंक और इंफ़ोसिस समेत चौदह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ वहीं निफ्टी बढ़त पर रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स […]

You May Like