आपत्तिजनक फोटो को लेकर वारदात
जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत कठौंदा में आपत्तिजनक फोटो खींचने को लेकर दो युवतियों के बीच चल रहा विवाद झड़प और फिर चाकूबाजी तक जा पहुंचा। जिसमें दोनों घायल हो गई और उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकर ने बताया कि शाम 6:30 बजे अधारताल थाना क्षेत्र निवासी दो युवतियों ने पुरानी रंजिश के चलते विवाद किया और बात इतनी बढ़ गई कि युवतियों ने एक दूसरे के साथ झड़प करने के साथ चाकूबाजी कर दी। जिसमें दोनों युवतियां घायल हो गई। हमले में दोनों युवतियों को चोटें आने पर विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया था जहां से एक को मेडिकल रेफर कर दिया गया। वारदात किन कारणों से हुई पतासाजी की जा रही है।
दोस्त से ऐसे बन गई दुश्मन
जानकारी के मुताबिक कंचनपुर अधारताल निवासी मानसी बर्मन और साक्षी ठाकुर पहले अच्छी दोस्ती थी। पूर्व में दोनों अपनी सहेलियों के साथ वॉटर पार्क घूमने गई थी जहां आपत्तिजनक फोटो खींचने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद दोनों में रंजिश चल रही थी। इसी विवाद को खत्म करने बुधवार को दोनों की मुलाकात हुई जो चाकूबाजी में बदल गई। साक्षी की हालत नाजुक है जबकि मनसी को 20 टांके लगे है।