चीन के शांदोंग प्रांत में शक्तिशाली तूफान, पांच की मौत

जिनान, 06 जुलाई (वार्ता) पूर्वी चीन के शांदोंग प्रांत के हेज शहर में आए शक्तिशाली तूफान में पांच लोगों की मौत हो गयी है।

 

हेज के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार दोपहर को डोंगमिंग काउंटी और जुआनचेंग काउंटी में आए भयंकर तूफान में 88 लोग घायल हो गये। इनमें से पांच लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आपदा में कुल 2,820 घर, 60,900 म्यू (4,060 हेक्टेयर) फसलें और 48 बिजली आपूर्ति लाइनें क्षतिग्रस्त हो गयीं।

 

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रात भर की मरम्मत के बाद, स्थानीय सड़कें, संचार, पानी और बिजली की आपूर्ति मूल रूप से बहाल हो गई है, जबकि स्थानीय बचाव दल प्रभावित लोगों को निकाल कर उनका पुनर्वास कर रहे हैं। निवासियों के घरों और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का व्यापक सर्वेक्षण करने के लिए एक टास्कफोर्स तैनात किया गया है।

Next Post

इजरायल में वेस्ट नाइल बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यरूशलम, 06 जुलाई (वार्ता) इजरायल में वेस्ट नाइल बुखार से एक और व्यक्ति की मौत होने से इस प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई।   इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को वायरस […]

You May Like