जबलपुर: तिलवारा थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट में मंडला के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक दशरथ चड़ार 50 वर्ष निवासी विजयनगर छापर ने सूचना दी कि चैतन्य दुबे की कार्मशियल बिल्डिंग में निर्माण कार्य के दैारान सुपरवाईजर का काम करता है.
बिल्डिंग में अमृर लाल परते 32 वर्ष निवासी जोैनारा थाना गोकुल नैनपुर जिला मण्डला देखरेख का काम करता है जो अपनी 4 वर्ष की बेटी अमृता परते के साथ अकेले रहता था। सुवह लगभग 9-30 बजे वह अपनी बिल्डिंग आया देखा कि अमृतलाल परते बिल्डिंग की लिफ्ट के चैम्बर में ऊपर वाले बांस पर गमछा से फांसी लगाकर लटका है जिसकी मौत हो चुकी थी।