सिंगरौली में एक बड़ा प्रोजेक्ट बनाने की कवायद
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 14 सितम्बर। लायंस इंटरनेशल के डायरेक्टर लायन जितेन सिंह चौहान ने एनसीएल के गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि लायंस क्लब देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कर रही है।
देश के कई क्षेत्रों में गरीबों को मेडिकल सुविधाएं, स्कूल, ब्लड डोनेट सेंटर, आई हॉस्पिटल सहित कई सुविधाएं लोगों तक सस्ते दरों में या नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराने में तत्पर है। श्री चौहान ने बताया कि सिंगरौली में पहली बार एक साथ 11 क्लबों का संयुक्त इंस्टॉलेशन समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिससे एक दुसरे को मिलने एवं जूड़ने का अवसर प्रदान होने के साथ हमारा उद्देश्य पूर्ण होगा। देश का सबसे बड़ा एनजीओ लायंस क्लब होने से विभिन्न कंपनियों के सीएसआर से मिलकर हम लोगों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रहे है। वार्ता के दौरान इमीडिएट पास्ट मल्टीप्ल काउंसलिंग चेयर पर्सन लायन अभिनव सिंह, जेएन श्रीवास्तव, सहित मौजूद रहे।