विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग पहल से जुड़ीं शर्वरी

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की उभरती स्टार शर्वरी, विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग पहल से जुड़ गयी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के भविष्य को गढ़ने में युवाओं की अधिक भागीदारी के आह्वान के अनुरूप, युवा मामले मंत्रालय ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के रूप में पुनःपरिकल्पित किया है। यह परिवर्तनकारी पहल भारत के युवाओं की सामूहिक क्षमता को सशक्त बनाने और उन्हें देश के विकास में समग्र रूप से योगदान देने का अवसर प्रदान करती है।

‘विकसित भारत @2047’ पहल का उद्देश्य 2047 में स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस परिवर्तनकारी रोडमैप में समावेशी विकास, सतत प्रगति और प्रभावी शासन पर जोर दिया गया है। इस अभियान के केंद्र में भारत के युवा हैं, जो इस बदलाव के प्रमुख प्रेरक माने गए हैं।

बॉलीवुड की उभरती स्टार शर्वरी, जिन्होंने 2024 में अपनी दो हिट फिल्मों मुंजा और ‘महाराज’ से धमाल मचाया है, शर्वरी ने इस पहल का समर्थन किया है। उन्होंने देश के युवाओं से राष्ट्र निर्माण में भाग लेने का आग्रह किया है।

शर्वरी ने कहा, यह जानना बेहद सशक्त अनुभव है कि हमारे देश के युवा अपने राष्ट्र निर्माण के विचार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और विश्व के सबसे बड़े आइकन्स के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। मुझे विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे भारत को दुनिया का सबसे बेहतरीन देश बनाने के लिए अपने विचार साझा करें।हम एक युवा देश हैं। हमारे पास बड़ी महत्वाकांक्षाएं और सपने हैं। लेकिन अपने लक्ष्यों को पाने के लिए हमें अपनी मातृभूमि को मजबूत करने में भाग लेना होगा। हमें अपने नेताओं के साथ जुड़कर अपने विचार साझा करने होंगे। हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण है, और हर आवाज मायने रखती है।

Next Post

मुनव्वर फारुकी का नया गाना सुप्पामारियो रिलीज

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) म्यूजिशियन और एंटरटेनर मुनव्वर फारुकी ने अपना नया ट्रैक सुप्पामारियो रिलीज कर दिया है। मुनव्वर फारुकी ने प्रशंसित रैपर अनिकेत रतूड़ी के साथ सहयोग करके इस ट्रैक को तैयार किया है।ट्रैक के रिलीज़ के बारे […]

You May Like