पार्किंग की व्यवस्था नहीं, हर रोज लग रहा जाम
जबलपुर: जिले में हर दिन दोपहिया व चार पहिया वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में पार्किंग का इंतजाम नहीं होने से इनकम टैक्स चौराहे पर स्थित मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मिशन कंपाउंड दफ्तर भी अछूता नहीं रहा है। इस दफ्तर में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण अफसर के चार पहिया वाहन सडक़ घेरकर खड़े हो रहे हैं। जिससे 15 से 20 फुट की सडक़ घटकर मात्र 10 से 12 फुट की रह जाती है। इतना ही नही इस दफ्तर में आने वाले लोगों को भी अपने वाहनों को सडक़ पर खड़ा करना पड़ता है। इससे हर रोज जाम की स्थिति से आम लोगों को जूझना पड़ रहा है। समस्या न पैदा हो और सडक़ पर बेरोक-टोक वाहनों की आवाजाही हो, इसके लिए जिम्मेदारों की ओर से भी कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।
सरकारी दफ्तर भी गिरफ्त में
जिले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का कार्यवश वाहनों से आना-जाना होता है। लोग कचहरी, सरकारी कार्यालय के अलावा मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पतालों में इलाज कराने आते हैं। नगर प्रशासन ने जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर के भंवर ताल और सिविक सेंटर जैसे इलाकों में मल्टी लेवल पार्किंग बनाई है लेकिन वह भी अपनी उलझनों में उलझी हुई है। इससे रोज यह देखा जा सकता है कि व्यापारिक प्रतिष्ठान तो एक तरफ लेकिन अब सरकारी दफ्तर भी पार्किंग ना होने की समस्या से रोज जूझ रहे हैं। प्रमुख सडक़ों को पार्किंग जोन बनता देख यातायात विभाग और नगर प्रशासन मौन धारण कर बैठा हुआ है।
इनका कहना है
इस तरह से वाहन सडक़ पर खड़े करना गलत है जानकारी प्राप्त करने के बाद कुछ समाधान निकाला जाएगा।
प्रदीप शेंडे, एएसपी, यातायात विभाग