फिक्की करेगा खो खो फेडरेशन को ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड’ से सम्मानित

नयी दिल्ली नवम्बर 24 (वार्ता) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया को खेलों में उनके सराहनीय योगदान के लिए ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2024’ से सम्मानित करेगा।

फिक्की ने खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया को ‘बेस्ट नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन 2024’ चुना है। यह पुरस्कार 14वें ‘ग्लोबल स्पोर्ट्स सम्मिट’ के दौरान 30 नवम्बर को खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल को फिक्की फेडरेशन हाउस में प्रदान किया जायेगा।

फिक्की द्वारा खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया को भेजे गए पत्र में कहा, “खेलों में आपके उत्कृष्ट योगदान और बेमिसाल समर्पण ने न केवल उत्कृष्ठता में बेंच मार्क स्थापित किया है बल्कि असंख्य खिलाडियों को जीवन में ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया है यह पुरस्कार खो खो फेडरेशन के अथक परिश्रम ,जूनून, उत्साह तथा देश के खेल मानचित्र में गहरी छाप छोड़ने के लिए प्रदान किया जायेगा।”

खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने फिक्की को इस पुरस्कार के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पुरस्कार प्राचीन भारतीय खेल के विकास और प्रोत्साहन के लिए खो खो फेडरेशन द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों को पहचान है। उन्होंने कहा यह पुरस्कार से खो खो फेडरेशन को आगामी विश्वकप को बेहतरीन तरीके से आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इससे भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए बेंच मार्क तय होंगे और खो खो के ओलिंपिक और एशियाई खेलों में शामिल होने का मार्ग प्रसस्त होगा।

सुधांशु मित्तल ने इस पुरस्कार को ग्रामीण स्तर तक खो खो खेलने वाले उन करोड़ों खिलाडियों को समर्पित किया जोकि युगों युगों से बिना किसी आर्थिक लाभ या सरकारी प्रोत्साहन के इस खेल को अभी तक लोगों के दिलों में जिन्दा रख सके हैं।

 

Next Post

इज्तिमा स्थल की तैयारियां देखीं

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन