भाजपा जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनायेगी : मोदी

जम्मू ,14 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनायेगी और आगामी विधानसभा चुनाव यहां का भविष्य तय करेंगे।

श्री मोदी ने डोडा जिले में आज जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अपनी दुकानें चलाने के लिए नेशनल कांफ्रेंस , पीडीपी और कांग्रेस ने पिछले सात दशकों से जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा दिया। विदेशी ताकतों के लिए आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर एक आंख की किरकिरी बन गया, जिसके कारण साजिशें रची गयी।

उन्होंने कहा, “परिवार के वंश ने शासन किया और जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां कभी भी जम्मू-कश्मीर के लोगों को सशक्त नहीं बनाना चाहती थीं, लेकिन भाजपा ने चुनावों के जरिए पंचायतों को मजबूत करके जमीनी स्तर पर लोकतंत्र सुनिश्चित किया।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “अट्ठारह सितंबर से शुरू होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर के युवाओं और तीन पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला है। किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया क्योंकि उन्हें आतंकवादियों ने मार डाला था। हमने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया और वह आतंकवाद के खिलाफ हमारा हथियार हैं।” उन्होंने दोहराया कि भाजपा जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनायेगी तथा भाजपा ही इसे राज्य का दर्जा बहाल करेगी।

 

Next Post

निर्भीक होकर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएं : प्रशासन 

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   * आगामी त्यौहार के मद्देनजर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सीधी पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला   नवभारत न्यूज सीधी 14 सितम्बर ।आगामी त्यौहार के मद्देनजर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति […]

You May Like