हर घर में हो परशुराम का पूजन, चित्रों का लोकार्पण

ग्वालियर। सकल हिन्दू सनातन धर्म प्रेमियों के आराध्य भगवान परशुराम हैं। हर सनातन धर्म प्रेमी हिन्दू अपने घर में बने मंदिर में भगवान परशुराम का चित्र रखकर पूजा करते रहे, इस उद्देश्य से भगवान परशुराम पालकी समिति ने भगवान परशुराम के चित्रों का पूजन कर लोकार्पण भगवान परशुराम पालकी समिति के प्रकाश नारायण शर्मा, कांता शर्मा, प्रदीप शर्मा ने किया। अक्षय तृतीया को सुबह 7 बजे श्रीराम मंदिर फालका बाजार से भगवान परशुराम पालकी यात्रा निकाली जाएगी। वहीं आज किताब घर के बगल में ऊंट पुल पर भगवान परशुराम पालकी समिति के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन समारोह एवं सर्व ब्राहृाण समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी उपवर्गीय ब्राहृाण समाज एवं संगठन के अध्यक्ष एवं महामंत्री पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।

Next Post

विजयाराजे गर्ल्स कॉलेज का नैक पीयर्स टीम ने किया भ्रमण

Sun Apr 28 , 2024
ग्वालियर। विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार का नैक पीयर्स टीम ने भ्रमण किया। दल का नेतृत्व उत्तराखण्ड ओपन विश्वविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के कुलगुरू डॉ. ओम प्रकाश सिंह नेगी कर रहे थे। दल के अन्य सदस्य पंजाब स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, पंजाब की प्रोफेसर डॉ. परमजीत कौर […]

You May Like