सीएम यादव ने बनाई कोर टीम, अपर मुख्य सचिव, दो प्रमुख सचिव और एक सचिव

नवभारत प्रतिनिधि 

भोपाल, 24 जून मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी कोर टीम के काम का बंटवारा कर दिया है, जिसमें अपर मुख्य सचिव सहित दो प्रमुख सचिव और एक सचिव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

इस बारे में उन्होंने गवाही दी कि अपर सचिव और उप सचिवों को सीधे विभागों की जिम्मेदारी नहीं दी गई है, बल्कि उन्हें मुख्य सचिवों को रिपोर्ट करना होगा। उनके द्वारा निर्णय लिए गए इस कार्य विभाजन में संजय शुक्ला और भरत यादव को सबसे भारी विभागों की जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जबकि प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह भी महत्वपूर्ण विभागों के नेता रहेंगे.

सीएम मोहन यादव ने अपनी कोर टीम के बीच काम का बंटवारा कर दिया है। इसमें अपर मुख्य सचिव सहित 2 प्रमुख सचिव और एक सचिव के बीच काम बांटा गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि अपर सचिव और उप सचिव को सीधे विभागों की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। इन्हें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को रिपोर्ट करना होगा और इनके द्वारा सौंपी गईं जिम्मेदारी को पूरा करना होगा।

संजय शुक्ला और भरत यादव को सबसे बड़े विभाग

सीएम मोहन यादव की ओर से काम का बंटवारा करने के बाद विभाग के हिसाब से इसका विश्लेषण करना होगा। इसमें जो सामने निकल कर आ रहा है, उसके तहत प्रमुख संजय शुक्ला और सचिव भरत यादव को सबसे ज्यादा भारी भरकम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह के पास भी महत्वपूर्ण विभाग हैं, लेकिन शुक्ला और यादव के पास ज्यादा वेटेज वाले विभाग आए हैं। हालांकि, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह के पास भी महत्वपूर्ण विभाग हैं, लेकिन शुक्ला और यादव के पास ज्यादा वेटेज वाले विभाग आए हैं।

अपर सचिव और उप सचिव को सीधे विभाग नहीं सौंपे

सीएम मोहन यादव की ओर से किए गए कार्य विभाजन में अपर सचिव और उप सचिव को सीधे विभाग नहीं सौंपे गए हैं। इन्हें अपर मुख्य सचिव, 2 प्रमुख सचिव और एक सचिव को रिपोर्ट करना होगा। इससे पहले की व्यवस्था में अपर सचिव और उप सचिव के पास सीधे विभागों की जिम्मेदरी थी।

इन्हें दी ये जिम्मेदारी

– राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव

सीएम की घोषणाओं सहित सभी विभागों के कार्य और मॉनीटरिंग देखेंगे।

– संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव

सामान्य प्रशासन, कार्मिक, गृह, वित्त, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य, नगरीय प्रशासन एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण, परिवहन, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, वन, ऊर्जा सहित अन्य विभाग

– भरत यादव, सचिव जनसंपर्क, लोक निर्माण, राजस्व, पीएचई, खनिज, वाणिज्यक कर, सहकारित, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि सहित अन्य विभाग।

– राघवेंद्र सिंह, प्रमुख सचिव

स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यावरण, पर्यटन, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, सामाजिक न्याया एवं अन्य विभाग देखेंगे

Next Post

स्वयं समाज और देश की प्रगति के लिए चिंतन आवश्यक- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

Mon Jun 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सप्रे संग्रहालय में “ई-लाइब्रेरी” का शुभारंभ किया भोपाल/ 24 जून 2024 उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान भोपाल में पं रामेश्वरदास भार्गव स्मृति ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। उप […]

You May Like