राशिफल-पंचांग : 25 जून 2024

पंचांग 25 जून 2024:-

रा.मि. 04 संवत् 2081 आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी भौमवासरे रात 12/44, श्रवण नक्षत्रे शाम 4/31, वैधृति योगे दिन 11/28, वव करणे सू.उ. 5/13 सू.अ. 6/47, चन्द्रचार मकर रात 3/52 से कुम्भ, पर्व- संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. 11,2,3,6,7,9 शुभांक- 3,5,9.

—————————————————–

आज जिनका जन्म दिन है- मंगलवार 25 जून 2024
उनका आगामी वर्ष:

वर्ष के प्रारंभ में शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी, सुखों की प्राप्ति होगी. नवीन योजनाओं का विकास होगा. वर्ष के मध्य में सामाजिक संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. वर्ष के अन्त में मानसिक उलझन रहेगी. व्यर्थ भागदौड़ में व्यय होगा. शत्रु पक्ष प्रबल रहेगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को मानसक उलझन रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को शिक्षा संबंधी व्यवधान का सामना करना पडेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को यात्रा में कष्ट हो सकता है. कर्क राशि के व्यक्तियों को व्यर्थ भागदौड़ होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों का मनोबल बना रहेगा. सामाजिक संबंधों में प्रगाढता आयेगी.धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों का आने वाले समय मनमोहक रहेगा.

—————————————————–

आज का भविष्य- मंगलवार 25 जून 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, तेजस्वी, साहसी, तथा उग्र स्वाभाव का, शिक्षा दीक्षा अच्छी रहेगी, नौकरी राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी, अनुशासनप्रिय होगा, इसमें नेतृत्व करने की भावना रहेगी. माता पिता का भक्त होगा.

—————————————————–

मेष- लिये गये फैसले को बदलने की स्थिति बनेगी, कारोबारी यात्रा होगी, खानपान की अनियमितता रहेगी, शारीरिक श्रम अधिक करना होगा.

वृषभ- भूमि भवन के क्रय विक्रय से लाभ मिलेगा, ले-देकर काम कराने की योजना सफल होगी, व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी, जीवनसाथी के सहयोग से नवीन कार्य में सफलता मिलेगी.

मिथुन- वैचारिक गतिरोध दूर होगा, कारोबारी यात्रा सुखद रहेगी,उत्सव समारोह में सम्मिलित होंगे, भूमि भवन मकान, आदि का काम बनेगा.

कर्क- लोग दबाव बनाने का प्रयास करेंगे, विवादास्पद मामले सुलझेंगे, धन व्यय की अधिकता रहेगी, परिश्रम एवं भागदौड़ करना होगी, अनुशासन बना रहेगा.

सिंह- कारोबारी विस्तार की योजना सफल होगी, मनोबल बना रहेगा, साहसिक प्रयत्नों से शत्रुओं का शमन होगा, धार्मिक कार्यो की पूर्ति होगी.

कन्या- जिद में लिये निर्णय जी का जंजाल बनेंगे, सलाह लेकर काम करना लाभकारी रहेगा, आत्म विश्वास एवं परिश्रम से लाभ होगा, नया अवसर प्राप्त होगा.

तुला- बुजुर्गो के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, कानूनी मामले सुलझेंगे, आर्थिक कार्यो में सफलता मिलेगी, जोखिम के कार्यो से बचने का प्रयास करें.

वृश्चिक- अधिकारियों से मेलजोल में अच्छी सफलता मिलेगी, भूमि भवन का काम बनेगा, शारीरिक सुख एवं मानसिक प्रसन्नता रहेगी, कामकाज के प्रति उत्साह रहेगा.

धनु- समय के साथ तौर तरीकों में बदलाव का मन बनेगा, धीमी गति से चल रही योजना में तेजी आयेगी, आय से अधिक व्यय होगा, विशिष्टजनों का सहयोग मिलेगा.

मकर- रोक-टोक से वाद विवाद की स्थिति निर्मित होगी, धैर्य रखकर कार्य करना अच्छा है, आकस्मिक धन लाभ होगा, गुप्त शत्रुओं से हानि संभव.

कुम्भ- अध्ययन में अच्छी सफलता मिलेगी, व्यापारिक साझेदारी लाभकारी रहेगी, नौकरी में अनुकूलता रहेगी, अधिकारी वर्ग सहयोग करेंगे, मांगलिक कार्यो पर व्यय होगा.

मीन- वाणी के असंयम से परिचितों को नाराज कर देंगे, आध्यात्मिक अभिरूचि में वृद्धि होगी, धार्मिक सत्संग बना रहेगा, रूके कार्यो के बनने का योग है.

—————————————————–

व्यापार भविष्य:

आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी को श्रवण नक्षत्र के प्रभाव से चीनी, रूई, कपास, खांड, सन, जूट, पाट, आदि के भाव में मंदी होगी, गेहॅू, जौ, चना, उड़द, मॅूग, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. अलसी, अरंडी, में गिरावट होगी. भाग्यांक 2631 है.

—————————————————–

Next Post

इंदौर में अपराधों की रोकथाम जरूरी

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email व्यापार और उद्योग जगत की राजधानी कहे जाने वाला इंदौर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपराध की भी राजधानी बनता जा रहा है. इस मामले में प्रदेश शासन को गंभीर दखल देने की आवश्यकता है. इंदौर केवल 20, 25 […]

You May Like