पुलिस बल की मौजूदगी में वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण

रीवा: वन परिक्षेत्र अतरैला में वन भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाकर भूमि को मुक्त कराया गया और कई जगह अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था जिसे विफल कर दिया गया.रेंजर की मौजूदगी में कार्यवाही की गई. खोहा ग्राम पंचायत शिवपुर, गींजातर, ग्राम पंचायत बरहुला एवं पिपरहिया ग्राम पंचायत बरहुला में अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण के प्रयास को विफल कर वन भूमि को मुक्त किया गया. अतिक्रमणकारियों को पूर्व में वन गश्त के दौरान अतिक्रमण की कोशिश करने पर स्वयं अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था.

लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं वरन वन अमले को झूठे अपराध/मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई. इसके जवाब में वन मंडलाधिकारी रीवा के निर्देशानुसार महिला वनरक्षक, वन परिक्षेत्र अतरैला का वन अमला एवं पुलिस बल के साथ अतिक्रमण प्रयास विफल कर लगभग 2.4 हैक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त की गई. कार्यवाही में शुभम दुबे वन परिक्षेत्र अधिकारी अतरैला, महेंद्र मिश्रा परिक्षेत्र सहायक अतरैला, अवध बिहारी मिश्रा परिक्षेत्र सहायक हरदोली, राजपाल सोनकर बीटगार्ड अतरैला, देशराज जाटव बीटगार्ड गुरदरी पश्चिमी, रणवीर राय बीटगार्ड गुरदरी पूर्वी, कृष्णकांत दाहिया बीटगार्ड ओबरी उत्तरी, जीतेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे.

Next Post

40हजार से अधिक की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बहरी : बहरी पुलिस ने दबिश कार्यवाही करते हुए 40700 रुपये कीमती अवैध मादक पदार्थ स्मैक 10.23 ग्राम मय एक नग मोबाईल के साथ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस […]

You May Like