बारिश के पानी से टपकते हुए छत में लगाई जा रही कक्षा।
नवभारत बालाघाट
किरनापुर के स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं. दरअसल, स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिसकी छत कभी भी उन पर गिर सकती है. ऐसे में इस डर से स्कूल की कक्षाएं स्कूल के कक्ष मे जो की बारिश के पानी से टपकते हुए छत में लगाई जा रही है।
बालाघाट जिले के विकास खंड किरनापुर के स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं. दरअसल, स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिसकी छत कभी भी उन पर गिर सकती है. ऐसे में इस डर से स्कूल की कक्षाएं स्कूल के कक्ष मे जो की बारिश के पानी से टपकते हुए छत में लगाई जा रही
आपको बता दें कि विकास खंड किरनापुर के भालवा ग्राम के लालाटोला प्राथमिक स्कूल के जर्जर भवन की हालत इतनी भयावह हो चुकी है, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को बुलावा दे सकती है. ऐसे में यहां पढ़ने आने वाले स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इस स्कूल में तीन क्लास की पढ़ाई होती है, लेकिन जर्जर भवन की वजह से एक क्लास जो की बारिश के पानी से टपकते हुए छत के नीचे कक्ष मे लगाई जाती है. स्कूल भवन की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि स्कूल से सीमेंट के टुकड़े और छत टूट-टूटकर गिरती रहती है.आलम यह है कि बारिश के दिनों में इसकी हालात और बदतर हो जाती है. इस दौरान छत से पानी टपकने के कारण कमरा एकत्रित हो जाता है.
हालांकि इस स्कूल की मरम्मत के संबंध में शिक्षक और स्कूली छात्र-छात्राओं ने कई बार जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया. बावजूद इसके आज तक यहां के हालात जस के तस बने हुए हैं.
इनका कहना है: –
यह स्कुल मे बहुत परेशानिया होती है ,स्कुल के सामने पुरा पानी जमा हुवा रहता है, जिससे आने जाने मे हम लोगो को दिक्कत होती है,वही स्कूल की छत से टपकता है उसी कक्ष के नीचे पानी भरा हुवा रहता है उसी के किनारे हम लोग बैठकर कर पढ़ाई करते है ,जिसे बीमारिया भी हो सकती है,हमें अच्छा स्कुल मे पढ़ाई करनी है। पढ़ाई मे दिक्कत नही आये ।
अध्यनरत छात्रा (कक्षा पचावी )
शा.प्राथमिक शाला लालाटोला भालवा
इस स्कूल के सामने पुरा पानी भरा हुआ रहता है,जिससे कीचड़ रहने आने जाने मे दिक्कत होती है हम जिस कक्षा मे बैटते है उस रूम मे छत से पानी टपकता है हम गीले जगह पर बैट कर पढ़ाई करते है ।हमें अच्छा पढ़ाई करने. स्कुल चाइए ।
अध्यनरत छात्र (कक्षा चौथी )
शा.प्राथमिक शाला लालाटोला भालवा
स्कूल के सामने पहले से हि कीचड़ बना हुआ रहता है पानी जमा रहने के कारण पंचायत अधिकारियोंं ने मुरुम बिछा दी गई थी, उतनी दिक्कत नही आती ,वही स्कुल भवन मे पानी का रिसाव् होता है ,रूम मे पहले भी छत से प्लास्टार गिर चुका है ,जिसे दूसरे रूम मे बच्चो बैठाया जाता है किन्तु उस रूम मे भी छत्त से पांनी टपकता है,वही बच्चे पढ़ाई कर रहे है,विभिन्न प्रकार की बीमारिया भी फैल सकती है, वही कभी बच्चो और हम शिक्षक पर जर्जर भवन से कुछ अनहोनी न हो जाये ।वही प्रधानाचार्या फूलचंद राहगडाले जी द्वारा उच्च अधिकारी जानकारी दी गई थी, मुझे इनकी जानकरी नही है।
शा.प्राथमिक शाला लालाटोला भालवा
शिकक्ष उत्तम उइके
मामला मेरे संज्ञान में आया है,जल्द हि स्कुल का निरीक्षण
किया जायेगा ,जाँच कर व्यवस्था कर दी जायेगी।
विकासखंड किरनापुर ( BRC)
जनपद शिक्षा केंद्र
सी. एल. टेकाम