ग्वालियर: ग्वालियर-चंबल अंचल में अवैध उत्खनन को लेकर कांग्रेस विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है। अवैध उत्खनन रोकने और खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिये कांग्रेस के विधायक डा. सतीश सिंह सिकरवार के नेतृत्व में साहबसिंह गुर्जर और सुरेश राजे ने कलेक्टर श्रीमती रूचिका सिंह चौहान से भेंटकर अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की। ग्वालियर चंबल अंचल में अवैध उत्खनन को लेकर कई बार प्रशासन के अमले ने कार्रवाई की और अवैध उत्खनन रोकने के लिए एसएएफ तक तैनात की गई लेकिन इसके बाबजूद भी अंचल में अवैध उत्खनन नहीं रूका है।
अवैध उत्खनन को लेकर कांग्रेस विधायक साहब सिंह का कहना है कि ग्वालियर में 09 खदान चल रही हैं जबकि चार वैध और पांच अवैध खदान संचालित हो रही हैं और इन पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है। अवैध उत्खननकर्ताओं के ओवरलोड वाहन हर दिन सड़क हादसों की वजह बन रही हैं। कांग्रेस विधायकों ने कलेक्टर श्रीमती चौहान से भेंटकर जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने की मांग की है और कहा है कि यदि प्रशासन ने अवैध उत्खनन को शीघ्र रोकने के लिये कोई एक्श्न नहीं लिया तो कांग्रेस चरणबद्ध करेगी।
कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि बीजेपी नेताओं के संरक्षण में अवैध उत्खनन फलफूल रहा है। इससे शासन को राजस्व की हानि होने के साथ ही लोगों की जिंदगी भी दांव पर लगी हुई है। कई बार ऐसे हादसे सामने आए हैं जहां अवैध उत्खनन और परिवहन के दौरान लोगों की जान चली गयी। यदि जिला प्रशासन इस मामले में सख्त एक्शन नहीं लेता है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने मजबूर होगी। इस मामले में ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि जहां लीज नहीं है और वहां भी उत्खनन हो रहा है तो इसे ही इनलीगल माइनिंग कहते हैं। दूसरा सबसे मुख्य विषय है वह इंस्ट्रीम माइनिंग वह पूरी तरह से प्रतिबंधित है, जिसे हम किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे।