गुजरात के गेंदबाज इशांत शर्मा पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन पर लगाया जुर्माना

हैदराबाद, 07 अप्रैल (वार्ता) गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज इशांत शर्मा पर रविवार रात यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है।

इशांत ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकारा है। गौरतलब है कि आईपीएल आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।

इस बीच, रविवार को गुजरात टाइटन्स ने कप्तान शुभमन गिल के शानदार अर्धशतक और शेरफेन रदरफोर्ड के पावर-पैक फिनिश के साथ मोहम्मद सिराज के तेजतर्रार चार विकेट के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

 

Next Post

ड्यूटी के दौरान बड़ा हादसा डंपर ने ट्रैफिक सिपाही को कुचला, मौके पर ही मौत

Mon Apr 7 , 2025
इंदौर के स्कीम नंबर 136 में हुआ हादसा, ड्यूटी कर रहे थे सिपाही अजय शर्मा इंदौर। शहर के स्कीम नंबर 136 क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सोमवार को ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक तेज़ रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। हादसे में सिपाही अजय […]

You May Like