इंदौर, 01 अगस्त (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी के भाव तेजी लिए रहे। चांदी सिक्का पूर्ववत ऊंचा बताया गया।
विदेशी बाजार में सोना 2440 डालर एवं चांदी 2893 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।
सोना 71800 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 85500 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 950 रुपये प्रति नग।